उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो घंटे तक सिरफिरे ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, पांच पुलिसकर्मी घायल - bahraich ki khabar

बहराइच में शुक्रवार को एक सनकी युवक ने दो घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. उसने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए. इसमें दो दारोगा और समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिय़ा. उसे जेल भेजा रहा है.

बहराइच में दो घंटे तक सिरफिरे ने पुलिस पर बरसाए पत्थर.
बहराइच में दो घंटे तक सिरफिरे ने पुलिस पर बरसाए पत्थर.

By

Published : Sep 24, 2021, 12:25 PM IST

बहराइचः कोतवाली क्षेत्र में एक सिरफिरे युवक ने जमकर उत्पात मचाया. सूचना पर जब पुलिस उस युवक के घर पहुंची तो उसने पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए पथराव से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सिरफिरे युवक का नाम मोहित है. स्थानीय दवा व्यापारियों का आरोप है कि वह बीते एक हफ्ते से उन्हें लगातार परेशान कर रहा था. गाली-गलौज कर घन उगाही करने का प्रयास कर रहा था. इसे लेकर क्षेत्र के सभी दवा व्यापारियों में खासा आक्रोश है. बताया गया कि दवा व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस मोहित को पकड़ने के लिए रात 12 बजे उसके घर पहुंची थी. मोहित ने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. करीब दो घंटे बाद रात दो बजे पुलिसकर्मी उसे पकड़ने में सफल हुए.

एक दिन पूर्व एक मेडिकल स्टोर के संचालक को अवैध असलहा दिखाकर सिरफिरे युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी. मेडिकल स्टोर के संचालक ने कोतवाली में तहरीर दी है. इसके विरोध में दर्जनों व्यापारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे और इस युवक की दबंगई से बचाने की गुहार लगाई थी. इसी के बाद पुलिस इसे गिरफ्तार करने पहुंची थी.

यह भी पढ़ेंः पति को बचाने के लिए 50 लाख की नकदी-जेवर का सौदा, कानपुर में गोली चलने से बेटे की हुई थी मौत

मोहल्लेवासियों का यह भी आरोप है कि दहशत फैलाने के इरादे से युवक ने कई राउंड फायरिंग भी की है. फिलहाल तीन थानों की फोर्स ने सनकी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसे कोतवाली ले जाया गया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी हो रही है. पुलिस का कहना है कि कोतवाली में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details