बहराइच: जनपद में ई-रिक्शा से दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. महज 20 दिनों में शहर में 2 हादसे हो चुके हैं. खैरीघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को तीसरी बार ई-रिक्शा और बाइक में भीषण टक्कर हुई है. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खैरीघाट थाना क्षेत्र के टेढ़ी गांव के पास सुबह 10 बजे ई-रिक्शा और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार हुसैनी सोनकर निवासी टेढ़ी गांव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में ई-रिक्शा में सवार 6 लोगो में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. जबकि मृतक हुसैनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.