उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: ऋण वितरण के लिए आयोजित हुआ ई-मेला - बहराइच डीएम

बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान की अध्यक्षता में ऋण वितरण के लिए ई-मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को ऋण वितरित किए गए.

बहराइच में ऋण वितरण के लिए ई-मेला का आयोजन.
बहराइच में ऋण वितरण के लिए ई-मेला का आयोजन.

By

Published : May 15, 2020, 1:54 PM IST

बहराइच:जिला स्तर पर भी जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान की अध्यक्षता में ऋण वितरण के लिए ई-मेले का आयोजन किया गया. यहां पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

एक जनपद-एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं अन्य एमएसएमई, ओडीओपी मार्जिन मनी योजना, ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के लाभार्थियों को डी.डी./स्वीकृति पत्र और टूलकिट का वितरण किये जाने के उद्देश्य से लखनऊ में 'रोजगार संगम मेला' कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया. वहीं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च करने के साथ ही उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए तैयार किये गए ई-साथी पोर्टल का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया.

बहराइच में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में ऋण वितरण के लिए ई-मेले का आयोजन किया गया. यहां लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ.

इसके बाद लाइव कवरेज के दौरान ही पीएमईजीपी योजनान्तर्गत मिहींपुरवा के रामजानकी प्रसाद को सटरिंग कार्य के लिए 10 लाख, सतीश कुमार को सोलर पैनल असेम्बलिंग के लिए 25 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अन्तर्गत रायपुर राजा निवासी मुकेश श्रीवास्तव को दोना पत्तल निर्माण के लिए 10 लाख, ओडीओपी वित्त पोषण योजनान्तर्गत दिनेश कुमार यादव को 2 लाख की धनराशि का डीडी/ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया.

ये भी पढ़ें-बहराइच में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 11 मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details