उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत नेपाल सीमा पर आयोजित हुआ नशा उन्मूलन कार्यक्रम - बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार

यूपी के बहराइच में नशा उन्मूलन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं से कहा कि नशे से लोगों का पतन होता है.

बहराइच में नशा उन्मूलन कार्यक्रम
बहराइच में नशा उन्मूलन कार्यक्रम

By

Published : Dec 21, 2020, 8:09 PM IST

बहराइचःभारत नेपाल सीमा स्थित सोहनी बलई गांव में नशा उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन महामना मालवीय मिशन के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान सोमवार को गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार उपस्थित रहे.

महिलाओं को किया जागरूक
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कार्यक्रम में थारु समाज की महिलाओं को बताया कि नशा मनुष्य के पतन का कारण बनता जा रहा है. इसलिए अवैध शराब न बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नवसृजन रोजगार के सम्बंध में लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेवी युवा भाजपा नेता भाजपा नेता रोहित गुप्ता का विशेष सहयोग रहा. इस अवसर पर एसआई अशोक सिंह, महिला कांस्टेबल आकांक्षा सिंह, समाजसेवी राम विलाश गुप्ता, राधेकीशुन, अजय गुप्ता, विष्नुदयाल, गोविन्द, बिनोद और सोहनी बलईगांव के आनुसूचित जनजाति की राजकुमारी, मंगला, चंदा कुमारी, रूपा, मेनका आदि युवती और महिलाएं शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details