उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में ऐसे बेहोश कर पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, देखिए Video - यूपी में तेंदुए का आतंक

बहराइच में खूंखार तेंदुआ आखिर वन विभाग के पिजड़े में कैद हो गया. काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफलता मिली है. चलिए जानते हैं आखिर उसे कैसे काबू में किया गया.

Etv bharat
बहराइच में ऐसे बेहोश कर पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, देखिए Video

By

Published : Apr 6, 2023, 4:58 PM IST

बहराइच: जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांवों में गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगली जानवर भी आबादी की ओर रुख करने लगे हैं. गुरुवार सुबह छह बजे के आसपास एक तेंदुआ कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा में मंगल पुरवा गांव में पहुंच गया. तेंदुए ने महिला रीता देवी (35) पत्नी हरिकेश पर हमला कर दिया. महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण हाका लगाते हुए दौड़ पड़े. तेंदुए ने संजय, लालबहादुर, सहदेव व संतोष समेत सात लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सभी ने हाका लगाना शुरू किया जिससे तेंदुआ गांव में घुस गया. तेंदुआ गांव में रहने वाले लक्ष्मण के फूंस के मड़हे में घुस गया. यहां ग्रामीणों ने उसे घेर लिया. सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच गई.

ऐसे पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ.

तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा मंगवाया गया. वन विभाग की ओर से पशु चिकित्सक डॉ दयाशंकर ( दुधवा नेशनल पार्क ) व डॉ. दीपक वर्मा कतर्नियाघाट से गांव पहुंचे. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि तेंदुआ एक मकान में घुस गया था. भीड़ कम करने के बाद उसे संयुक्त टीम ने ट्रेंकुलाइज किया.

बता दें कि कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा गांव में बृहस्पतिवार छह बजे एक तेंदुआ पहुंच गया था. तेंदुए के हमले में महिला समेत सात लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दुधवा और कतर्नियाघाट की संयुक्त टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज किया और उसे रेंज कार्यालय ले गए. स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.


सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम की ओर से रेंजर राम कुमार, वन दरोगा मयंक पांडेय, वन रक्षक अब्दुल सलाम ने घायलों को इलाज के लिए पीएचसी सुजौली भेजा. जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी मोतीपुर के लिए रेफर कर दिया गया. डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की चार टीमें लगाई गईं हैं. मकान को जाल से घेर दिया गया था. हथिनी जयमाला और चंपाकली को भी रेस्क्यू में लगाया गया. इसके बाद तेंदुए को पकड़कर पिंजड़े में कैद किया गया. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. इसके बाद तेंदुए को जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बहराइच में महिला सहित पांच ग्रामीणों को तेंदुए ने किया घायल, फूंस के मड़हे में घुसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details