बहराइच:जिले में हरदी पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में आरोपी पति मैनुद्दीन, ससुर शफी, सास फातिमा व ननद खुशबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित महिला के पिता ने मामले में तहरीर दी थी.
पति व ससुर समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के मामले में चार लोगों को खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता ने पिता ने थाने में तहरीर दी थी.
इसे भी पढ़ेंः 3 आरोपियों को आजीवन कारावास, एक को मृत्युदंड
ये बोली पुलिस
एसओ आरपी यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बौंडी थाना क्षेत्र के मनेरी अमवा तेतारपुर निवासी निजामुद्दीन ने पुलिस काे तहरीर दी है. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी नूरजहां की शादी तीन वर्ष पहले हरदी थाना क्षेत्र के ऊंचेपुरवा भगवापुर के मैनुद्दीन के साथ की थी. आरोप लगाया की शादी के बाद से ही ससुरालीजन बाइक और सोने की चेन की मांग को लेकर उसकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे. शादी के बाद से ही लड़की को परेशान किया जाने लगा. कई बार लड़की को मारा पीटा गया लेकिन हमने हर तरह से कोशिश की कि किसी तरह रिश्ता बना रहे. आरोप लगाया कि तमाम प्रयासों के बाद भी लड़की के ससुराल वाले नहीं माने और 24 मार्च को मारपीट कर ससुरालीजनों ने नूरजहां को घर से भगा दिया. पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी किसी तरह घर पहुंची और आपबीती बताई. पीड़ित ने पिता ने लड़की के शौहर से संपर्क करके बात करनी चाही लेकिन लड़के के परिवार ने कोई भी बात नहीं की. इसके बाद हमने पुलिस को तहरीर दी.