बहराइचःदिल्ली से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही डबल डेकर बस बुधवार की सुबह 9 बजे लखनऊ-बहराइच हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
दिल्ली के आनंद विहार से सवारियों को लेकर बहराइच आ रही बस UP 40 AT 3205 विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में जलालपुर मोड़ के पास अनियंत्रित होने से पलट गई. बस पलटने से सवारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. बस में बैठी लगभग 20 सवारियां घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां 7 की हालत नाजुक बनी हुई है. आसपास के लोगों के मुताबिक बस में 40 से 50 लोग सवार थे.