उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच जिला अस्पताल में डॉक्टर की दबंगई, तीमारदार को जमकर पीटा - bahraich news

बहराइच के जिला अस्पताल में दबंग डॉक्टर ने अस्पताल परिसर में तेज गति से गाड़ी लेकर आने पर एक तीमारदार की जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित तीमारदार आग के कारण गंभीर रूप से झुलसे अपने भाई को इलाज के लिए लेकर आया था.

डॉक्टर ने जमकर पिटाई की.

By

Published : Jun 7, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 11:24 PM IST

बहराइच: जिले के जिला अस्पताल में डॉक्टर की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर.के. वर्मा द्वारा तीमारदार की जमकर पिटाई की गई. तीमारदार का कसूर बस इतना था कि वह तेज गति से वाहन लेकर अस्पताल परिसर में आया था.

डॉक्टर ने जमकर पिटाई की. (देखें वीडियो)


क्या है पूरा मामला

  • दरअसल तीमारदार का भाई अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलस गया था. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया था.
  • इसके बाद डॉक्टर ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
  • उसका कसूर बस इतना था कि वह अस्पताल परिसर में तेज गति से गाड़ी लेकर आया था.
  • हालांकि ईएमओ इमरजेंसी के हस्तक्षेप से उसकी जान बची.
  • मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके पूर्व भी डॉक्टर आरके वर्मा की दबंगई की शिकायतें मिल चुकी हैं. जिस संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.
डॉ. डीके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Last Updated : Jun 7, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details