उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब गाड़ी से उतरकर डीएम ने झोपड़ीवाली महिला से खरीदा मावा - बहराइच में डीएम ने झोपड़ी से खरीदा मावा

यूपी के बहराइच में निरीक्षण पर निकले नए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र घाघरा नदी के तटबन्ध के किनारे एक झोपड़ी में चले गए. झोपड़ी में मावा बना रही महिला से उन्होंने मावा खरीद लिया और अपने कर्मचारियों से भी वहीं से मावा खरीदने की बात कही.

डीएम ने झोपड़ीवाली महिला से खरीदा मावा
डीएम ने झोपड़ीवाली महिला से खरीदा मावा

By

Published : Jul 3, 2021, 10:22 PM IST

बहराइच:नए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र घाघरा नदी के तट पर बने बेलहा-बेहरौली तटबंध का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान अचानक DM की नजर तटबन्ध के किनारे एक झोपड़ी में मावा बना रही महिला के ऊपर पड़ी, फिर क्या था DM ने अपनी गाड़ी मौके पर रुकवाई. वह गाड़ी से उतरकर सीधे उस झोपड़ी में पहुंचे. जहां एक महिला कढ़ाई में मावा बना रही थी. उन्होंने उसका हाल चाल पूछा और मावे के बारे में जानकारी ली. महिला की आत्मनिर्भरता का सम्मान करते हुए DM ने उससे 1 किलो मावा खरीदा. डीएम ने उनके साथ मौजूद अफसरों और कर्मचारियों से भी वहीं से मावा खरीदने की बात कही.

जब डीएम तटबंध पर बनी महिला की झोपड़ी में पहुंचे तो महिला उन्हें नहीं पहचान पाई. जब उसे पता चला कि वह जिलाधिकारी हैं तो वह उनको काफई देर तक निहारती रही. इस दौरान डीएम ने मावा का स्वाद चखा और उन्होंने खुद 1 किलो मावा खरीदा. उन्होंने अपने काफिले में मौजूद अफसरों और कर्मचारियों से भी मावा खरीदने की बात कही. फिर क्या था देखते ही देखते महिला की कढ़ाई में मौजूद सारा मावा चंद मिनटों में ही बिक गया. बहराइच के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आत्मनिर्भरता की मिशाल पेश कर रही महिला का सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details