उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम ने कोटे की दुकानों का किया निरीक्षण, सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ खाद्यान्न वितरण - dm inspects ration shop

यूपी के बहराइच में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कोटे की दुकानों का निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायजा लिया. डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी कार्डधारकों को शासन द्वारा अनुमन्य खाद्यान्न वितरण कराया जाए. वहीं डीएम ने सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया.

सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ हुआ खाद्यान्न का वितरण.
सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ हुआ खाद्यान्न का वितरण.

By

Published : Apr 2, 2020, 8:09 AM IST

बहराइच:नोवल कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य उपायों को लागू करने के उद्देश्य से जनपद में 14 अप्रैल तक प्रभावी लॉकडाउन में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की गयी थी. खाद्यान्न वितरण के प्रथम दिन अपरान्ह 3 बजे तक जनपद के कुल राशन कार्ड धारकों 687114 के सापेक्ष कुल 67772 कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया. जिसमें निःशुल्क श्रेणी के राशन कार्ड धारकों की संख्या 50027 है. इस स्थिति केे अनुसार अपरान्ह 3 बजे तक जनपद प्रदेश में पाॅचवें स्थान पर रहा.

जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, ई.ओ. पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हेमन्त कुमार के साथ मोहल्ला गुदड़ी में कोटेदार जय प्रकाश तथा मोहल्ला काज़ीपुरा में कोटेदार मोहम्मद सलीम के कोटे की दुकानों का निरीक्षण कर, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायज़ा लिया. जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उचित विक्रेताओं के यहां सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी कार्डधारकों को शासन द्वारा अनुमन्य खाद्यान्न वितरण कराया जाये. उन्होंने सचेत किया कि यदि किसी उचित दर विक्रेता के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का प्रभाव: बहराइच जिला जेल से 99 कैदी रिहा

इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के अन्त्योदय कार्डधारकों, मनरेगा के सक्रिय जॉबकार्ड धारकों व श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा नगरीय क्षेत्र के अन्त्योदय कार्डधारकों, नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मज़दूर तथा श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. जबकि शेष श्रेणी के राशन कार्डधारकों को पूर्व व्यवस्था के अनुसार खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है. बहराइच स्थित गेंद घर मैदान में स्थापित किये गये अस्थायी शेल्टर होम तथा सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने किया.

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सामुदायिक किचन तथा शेल्टर होम के लिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. साथ ही सोशल डिस्टेन्सिंग, परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details