बहराइच:नोवल कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य उपायों को लागू करने के उद्देश्य से जनपद में 14 अप्रैल तक प्रभावी लॉकडाउन में जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की गयी थी. खाद्यान्न वितरण के प्रथम दिन अपरान्ह 3 बजे तक जनपद के कुल राशन कार्ड धारकों 687114 के सापेक्ष कुल 67772 कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया. जिसमें निःशुल्क श्रेणी के राशन कार्ड धारकों की संख्या 50027 है. इस स्थिति केे अनुसार अपरान्ह 3 बजे तक जनपद प्रदेश में पाॅचवें स्थान पर रहा.
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, ई.ओ. पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हेमन्त कुमार के साथ मोहल्ला गुदड़ी में कोटेदार जय प्रकाश तथा मोहल्ला काज़ीपुरा में कोटेदार मोहम्मद सलीम के कोटे की दुकानों का निरीक्षण कर, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का जायज़ा लिया. जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उचित विक्रेताओं के यहां सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी कार्डधारकों को शासन द्वारा अनुमन्य खाद्यान्न वितरण कराया जाये. उन्होंने सचेत किया कि यदि किसी उचित दर विक्रेता के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय.