उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम शंभु कुमार का हुआ तबादला, डाॅ. दिनेश ने संभाला बहराइच डीएम का पदभार - New District Magistrate Dr. dineshchandra

शंभु कुमार ने वर्ष 2019 में 17 फरवरी को यहां डीएम का कार्यभार संभाला था. अपने सवा वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जिले को विकास के कई सूचांक में ऊंचाइयों पर पहुंचाया. जिले के विकास के लिए उनका प्रयास सराहनीय था.

डाॅ. दिनेश ने संभाला बहराइच डीएम का पदभार
डाॅ. दिनेश ने संभाला बहराइच डीएम का पदभार

By

Published : Jun 7, 2021, 8:45 AM IST

बहराइच : नवागत जिलाधिकारी डाॅ. दिनेशचंद्र ने बहराइच का पदभार ग्रहण कर लिया है. वे 2012 बैच के आइएएस हैं. अब तक वह विशेष सचिव संस्कृति थे. कोषागार में पदभार ग्रहण करने के पश्चात नए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. इससे पूर्व यहां जिलाधिकारी रहे शंभु कुमार का स्थानांतरण विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा के पद पर किया गया है.

यह भी पढ़ें :चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दबंग ने की युवक की पिटाई, लूटे 20 हजार रुपये

भाजपा नेताओं के निशाने पर थे पूर्व डीएम

शंभु कुमार ने वर्ष 2019 में 17 फरवरी को यहां डीएम का कार्यभार संभाला था. अपने सवा वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने जिले को विकास के कई सूचांक में ऊंचाइयों पर पहुंचाया. जिले के विकास के लिए उनका प्रयास सराहनीय था. हालांकि कार्यकाल के आखिर दिनों में वह स्थानीय भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए थे. माना जा रहा है कि हाल में लखनऊ में भाजपा की उच्च स्तरीय बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने उनकी शिकायत की थी. पार्टी के लिए नुकसानदायक बताया था.

नवागत जिलाधिकारी का किया स्वागत

डाॅ. दिनेशचंद्र के कार्यभार ग्रहण करते समय अपर जिलाधिकारी जयचंद्र पांडेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार दुबे, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, प्रशिक्षु पीसीएस सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे. सभी अधिकारियों ने नवागत जिलाधिकारी डाॅ. दिनेशचंद्र का स्वागत भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details