बहराइच :डीएम शम्भु कुमार ने मंगलवार को विकास खंड तजवापुर अन्तर्गत संविलियन विद्यालय चेतरा का औचक निराक्षण किया. संविलियन विद्यालय परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक न मिलने पर डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल को निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि परिसर की समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ परिसर का सौन्दर्यीकरण कराया जाय.
पठन-पाठन का लिया जायजा
कक्षा 7 के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शिक्षक आशीष शुक्ला द्वारा बच्चों को गणित विषय पढ़ाया जा रहा था. कक्षा में पहुंचते ही डीएम स्वयं ग्रीन बोर्ड के सम्मुख पहुंचे और हाथों में चाक और डस्टर संभालकर बच्चों के लिए जोड़, घटाव और प्रतिशत निकालने से सम्बन्धित सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा. ग्रीन बोर्ड पर सवाल को हल करने के लिए बुलाए गए 4 बच्चों में से 2 बच्चों ने सही और 2 बच्चों ने गलत जवाब लिखा. इस स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए शिक्षक को निर्देश दिया कि बच्चों को पूरी तैयारी के साथ पढ़ाएं. कक्षा में मौजूद बच्चों को डीएम ने सुझाव दिया कि पिछले क्लास की पुस्तकों का भी अध्ययन करते रहें, इससे पूर्व में पढ़े गए विषयवस्तु आपको हमेशा याद रहेंगे.