उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम और एसपी ने किया नगर क्षेत्र का भ्रमण, अधिकारियों को दिए निर्देश - बहराइच एसपी सुजाता सिंह

बहराइच एसपी सुजाता सिंह और जिलाधिकारी शंभू कुमार ने होलिका दहन की पूर्व संध्या पर नगर क्षेत्र का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया. उन्होंने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की.

एसपी सुजाता सिंह ने डीएम के साथ किया रूट मार्च.
एसपी सुजाता सिंह ने डीएम के साथ किया रूट मार्च.

By

Published : Mar 28, 2021, 9:37 AM IST

बहराइच: होली और पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन ही पहली प्राथमिकता होगी, ताकि लोगों का पुलिस और जिला प्रशासन पर भरोसा कायम रहे. जिले के संवेदशील ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर अधिकारी वहां का दौरा कर स्थिति सामान्य बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस क्रम ने शनिवार को बहराइच की नई एसपी सुजाता सिंह और जिलाधिकारी शंभू कुमार ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर हालातों का जायजा लिया.

एसपी सुजाता सिंह ने डीएम के साथ किया रूट मार्च.

इसे भी पढ़ें-जानिए...क्या है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, बन रहे कौन-कौन से शुभ योग

कानून व्यवस्था का पालन कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ आचार संहिता लागू कर दी गई है. ऐसे में सकुशल और निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन पर है. इसके साथ ही होली के त्योहार पर शांति कायम रहे इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर बहराइच की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह और बहराइच के जिलाधिकारी शंभू कुमार ने नगर क्षेत्र में पैदल रूट मार्च किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए कि आने वाले पंचायत चुनाव और होली पर अपनी ड्यूटी ठीक से करें और पूरी मुस्तैदी से कानून व्यवस्था का पालन कराएं.

एसपी सुजाता सिंह ने डीएम के साथ किया रूट मार्च.

इसे भी पढे़ं-वैश्विक महामारी का सहारा लेकर पंचायत चुनाव प्रभावित करना चाहती है सरकार: अखिलेश यादव

जिलाधिकारी शंभू कुमार ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की अपील की. ज्यादा शोर शराबा वाला डीजे आदि न बजाएं. नशे का सेवन न करें. आगामी पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details