उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य व्यवस्थाएं लचर तो कैसे संभलेगा कोरोना का असर, सीएमएस को डीएम की फटकार - महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में डीएम का निरीक्षण

डीएम डाॅ. दिनेश चंद्र ने जिला चिकित्सालय में स्थापित टीकाकरण सेंटर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. ओपी. पांडेय को निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए चार बूथ स्थापित किए जाएं. बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए.

डीएम ने सीएमएस को अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार
डीएम ने सीएमएस को अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार

By

Published : Jan 4, 2022, 10:47 PM IST

बहराइच :कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मंगलवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने यहां फैली अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई. सीएमएस को फटकार लगाई. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. अस्पताल में साउंड सिस्टम होने के बाद भी प्रचार न किए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई.

डीएम डाॅ. दिनेश चंद्र ने जिला चिकित्सालय में स्थापित टीकाकरण सेंटर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. ओपी. पांडेय को निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए चार बूथ स्थापित किए जाएं. बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए.

रोगी आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए टेंट लगाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सालय के एल-2 फैसिलिटी में स्थापित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर पाये जाने पर नाराजगी जताई.

यह भी पढ़ें :आगरा में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे आज शिलान्यास

अस्पताल में लगे साउंड सिस्टम को बंद देख जिम्मेदार को फटकार लगाई. उन्होंने दो गज दूरी, मास्क जरूरी का प्रचार कराने के निर्देश दिए. जिला चिकित्सालय में मास्क के प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कड़ाई से लागू करने को कहा. उन्होंने रोडवेज़ बस स्टैण्ड का भी निरीक्षण कर कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की.

यहॉ एआरएम मोहम्मद इरफान को निर्देश दिया कि पब्लिक एैड्रेस सिस्टम को क्रियाशील रखा जाय. कोविड-19 से बचाव व रोकथाम से संबंधित संदेशों को प्रसारित कराए जाने की बात कही. निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय तथा उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएसमौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details