बहराइच :कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय में मंगलवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया. डीएम ने यहां फैली अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जताई. सीएमएस को फटकार लगाई. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग किशोर-किशोरियों के टीकाकरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. अस्पताल में साउंड सिस्टम होने के बाद भी प्रचार न किए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई.
डीएम डाॅ. दिनेश चंद्र ने जिला चिकित्सालय में स्थापित टीकाकरण सेंटर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. ओपी. पांडेय को निर्देश दिया कि टीकाकरण के लिए चार बूथ स्थापित किए जाएं. बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए.
रोगी आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिया कि आरटीपीसीआर जांच के लिए आने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए टेंट लगाए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने चिकित्सालय के एल-2 फैसिलिटी में स्थापित आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर पाये जाने पर नाराजगी जताई.