बहराइचःजिले के विकास खंड तजवापुर अन्तर्गत संविलियन विद्यालय चेतरा का बुधवार को जिलाधिकारी शंभु कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान DM ने बच्चों से बोर्ड पर गणित का सवाल भी हल कराया. डीएम ने विद्यालय भवन व परिसर की साफ-सफाई, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता का जायजा लिया. विद्यालय परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक न पाये जाने पर DM ने खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल को सफाई के साथ सौंदर्कयीकरण कराने का निर्देश दिया.
दो बच्चे ही हल कर पाए गणित के सवाल
निरीक्षण के दौरान शिक्षक आशीष शुक्ला कक्षा 7 के बच्चों को गणित पढ़ा रहे थे. कक्षा में पहुंचते ही जिलाधिकारी स्वयं हाथों में चाक व डस्टर संभालकर बच्चों के लिए जोड़, घटाव व प्रतिशत निकालने से संबंधित सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा. ग्रीन बोर्ड पर सवाल को हल करने के लिए बुलाये गये 4 में से 2 बच्चों ने ही सही जवाब लिखा. इस पर डीएम ने शिक्षक को निर्देश दिया कि बच्चों को पूरी तैयारी के साथ पढ़ायें और इस बात का प्रयास करें कि पढ़ाये जाने वाले विषय वस्तु बच्चे सीख लें. कक्षा में मौजूद बच्चों को जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि पिछले क्लास की पुस्तकों का भी अध्ययन करते रहें.