उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का डीएम ने किया निरीक्षण - dm shambhu kumar

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डीएम ने एल-1 सीसीसी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रिसिया का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे.

etv bharat
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का डीएम ने किया निरीक्षण.

By

Published : Aug 7, 2020, 7:16 PM IST

बहराइच:जिले में जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने महिला पॉलिटेक्निक रिसिया का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों भी मौजूद रहे. यहां पर बिजली, पानी, साफ-सफाई के साथ ही मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया गया. मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि यहां भर्ती मरीजों को शासन द्वारा मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.

जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान शिथिल पर्यवेक्षण का दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ. अजीत चन्द्रा को तत्काल पद से हटाए जाने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए है. मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया कि एल-1 सीसीसी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रिसिया के सुचारु संचालन के आवश्यक संसाधनों का कम से कम एक सप्ताह का स्टाक अवश्य रखा जाए.

वेतन रोकने के दिए आदेश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक के प्राचार्य समेत अन्य सहायकों के अनुपस्थित रहने पर संज्ञान लिया है. वहीं प्राचार्य समेत अन्य जिम्मेदारों का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने के साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा है. एल-1 सीसीसी राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत वितरण खण्ड नानपारा के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए, जो कि रोजाना चिकित्सालय का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित कराएं. वहीं अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित कराए जाने के लिए एक कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details