बहराइच: जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 17 स्थानों पर मंगलवार को ड्राई रन माॅकड्रिल का आयोजन किया गया. डीएम ने मेडिकल काॅलेज सहित सभी सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानकों को नहीं पूरा करने पर डीएम ने सख्त नाराजगी जाहिर की और कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
कोरोना वैक्सीनेशन ड्राई रन मॉकड्रिल निरीक्षण के दौरान मिली कमियां
बहराइच जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राई रन माॅकड्रिल निरीक्षण के दौरान कमियां पाए जाने पर डीएम ने सख्त नाराजगी जताई. उन्होंने जल्द से जल्द सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार कुछ ही दिनों में कोरोना वैक्सीन सभी जगह पहुंच जाएगी और वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. जिस कारण जिला प्रशासन अभी से पूरी तैयारी कर रहा है. डीएम शंभू कुमार ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियं की जा रही हैं और ट्रायल भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के साथ एहतियात बरतते हुए वैक्सीनेशन कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर कमियां पाई गई हैं, जिन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.