बहराइचः संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2020 के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय का डीएम शम्भु कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने केन्द्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. शैक्षिक सत्र 2020 के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने 9 अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की है.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्र पर सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 9 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल 992 परीक्षार्थी 2 पालियों में प्रतिभाग करेंगे.