बहराइच:जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार ने हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सुरक्षात्मक और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बचाव और सुरक्षात्मक कार्यों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. इस दौरान उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
बहराइच: डीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक - covid-19 latest updates
यूपी के बहराइच जिले में डीएम शंभू कुमार ने रविवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए सुरक्षात्मक और बचाव कार्य की समीक्षा बैठक की. उन्होंने नोडल अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
डीएम ने नोडल अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने वाले क्षेत्रों को हॉटस्पॉट किया गया है, जहां शासन के निर्देशानुसार इलाके को सील कर नोडल अधिकारियों की तैनात किया गया है. तैनात अधिकारी प्रत्येक घरों के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम करा रहे हैं.