उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कचरा जलाने पर नगर निकाय के खिलाफ होगी कार्रवाई, डीएम ने दिए निर्देश - बहराइच लेटेस्ट न्यूज

बहराइच में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की मौजूदगी में जिला स्तरीय समिति के साथ बैठक हुई. बैठक 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत नगर निकायों में उपलब्ध धनराशि पर प्रस्तावित कार्य योजना की स्वीकृति के लिए की गई. इस दौरान डीएम ने शहर में कूड़ा प्रबन्धन के साथ रैन बसेरों की व्यवस्था संबंधी कई निर्देश दिये.

जिला स्तरीय समिति के साथ डीएम की बैठक
जिला स्तरीय समिति के साथ डीएम की बैठक

By

Published : Nov 15, 2021, 5:51 PM IST

बहराइच: जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की मौजूदगी में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. यह बैठक 15वें वित्त आयोग के तहत नगर निकायों में उपलब्ध धनराशि पर प्रस्तावित कार्ययोजना की स्वीकृति के लिए की गई. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निकाय को कूड़ा प्रबन्धन के उचित बंदोबस्त किए जाने के निर्देश दिये. वहीं उन्होंने कहा कि किसी इलाके में कचरा जलाने या कचरा निस्तारण की उचित व्यवस्था न पाये जाने पर सम्बन्धित निकाय के खिलाफ अर्थदण्ड लगाया जाएगा.

जिलाधिकारी ने सभी निकायों को यह निर्देश दिये कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध को कड़ाई से लागू कराया जाए. उन्होंने कहा कि सभी निकाय अपनी स्थानीय जरूरतों व नगरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर तैयार किये गये प्रस्तावों को प्राथमिकता से लागू करें. साथ ही जिलाधिकारी ने जलनिगम को निर्देश दिये कि निकायों की तरफ से पेयजल व रिबोर से सम्बन्धित प्रस्तावों का परीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं.

जिलाधिकारी ने निकायों को यह भी निर्देश दिये आने वाले जाड़े के मौसम को देखते हुए रैन बसेरों की समुचित साफ-सफाई कराई जाए. मानक के अनुसार बिस्तरों और अन्य सुविधाओं के समुचित बन्दोबस्त कर लिए जाएं. उन्होंने कहा कि पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं का काम शुरू कर दिये जाएं. संचारी रोगों के चलते डीएम ने सभी निकायों को फागिंग व एण्टीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिये. बैठक के दौरान डीएम ने निकायों की राजस्व वसूली समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि राजस्व वसूली मानक के अनुसार की जाए.

यह भी पढ़ें- कंगना को भाजपा का गुणगान करने के लिए ही मिला अवार्डः इरफान खान


गौरतलब है कि इस बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र समेत अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी मौजूद रहे. वहीं लोक निर्माण विभाग से ए.के. वर्मा, जल निगम से सौरभ सुमन तो नगर निकायों के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details