उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - डीएम ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक

उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिलाधिकारी और डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. साथ ही अपील की कि वे लोगों से लॉकडाउन के दौरान पूजा पाठ और नमाज को घरों में रहरकर करने की अपील करें.

dm did meeting
डीएम ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक

By

Published : Apr 5, 2020, 1:05 PM IST

बहराइच:जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अपील की कि वे लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने के साथ-साथ लॉकडाउन की अवधि में घर से न निकलने की अपील करें.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी धर्मगुरुओं से कहा गया है कि वे लोगों को पूजा पाठ और नमाज जैसे धार्मिक कार्य को घरों पर रहकर करने का सुझाव दें. साथ ही जनस्वास्थ्य के मद्देनजर बाहर से आये हुए व्यक्तियों के बारे में जिला प्रशासन को सूचित भी करें ताकि ऐसे लोगों को कोरेंटाइन कराया जा सके.

डीएम और एसपी ने सभी धर्मगुरुओं से जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी समस्या आने पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सथापित इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बर 05252-232417 और मोबाइल नम्बर 9369842855 और 8881324365 पर सूचित करें. वहां पर तैनात अधिकारी समस्या का समाधान कराएंगे.

इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, स्वामी श्री रवि गिरि जी महाराज, कारी ज़ुबेर अहमद, दरगाह प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सै. शमशाद अहमद, सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details