बहराइच:जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में धर्मगुरूओं के साथ बैठक की. आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने अपील की कि वे लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने के साथ-साथ लॉकडाउन की अवधि में घर से न निकलने की अपील करें.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी धर्मगुरुओं से कहा गया है कि वे लोगों को पूजा पाठ और नमाज जैसे धार्मिक कार्य को घरों पर रहकर करने का सुझाव दें. साथ ही जनस्वास्थ्य के मद्देनजर बाहर से आये हुए व्यक्तियों के बारे में जिला प्रशासन को सूचित भी करें ताकि ऐसे लोगों को कोरेंटाइन कराया जा सके.