उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन में डीएम, 10 दिनों में 17 अपराधियों को किया जिला बदर - Salarganj New Basti

बहराइच जनपद के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र (DM Dr. Dinesh Chandra) अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने 10 दिनों के भीतर 17 अपराधियों को जिला बदर किया है. ताकि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके.

etv bharat
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र

By

Published : Jan 10, 2022, 8:59 PM IST

बहराइच: अपराधियों के खिलाफ लगातार बहराइच के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र (DM Dr. Dinesh Chandra) कार्रवाई कर रहे हैं. वे जिले में शांति व्यवस्था कायम कर रहे और आम जनमानस में जो अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है. उसे समाप्त करने में शासन-प्रशासन लामबंद है.

जिले में विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने 10 दिनों के भीतर 17 अपराधियों को जिला बदर किया है.

1 जनवरी को 9 अपराधियों, 4 जनवरी को 4 अपराधियों और सोमवार को 4 अपराधियों के खिलाफ धारा 3(1) गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई (Action under Goonda Act) करते हुए 6 महीने के लिए जिले से जिला बदर कर दिया गया है. इसके अलावा 2 व्यक्तियों को अपने सम्बन्धित थाने में प्रत्येक माह की 15 तारीख को आगामी 6 माह तक उपस्थित दर्ज कराये जाने के आदेश डीएम ने दिये हैं.

इसे भी पढ़ेंः100 दिनों के अंदर 508 नहर पुल और पुलियों का होगा निर्माण : डीएम डॉ. दिनेश चंद्र

जिला मजिस्ट्रेट के जारी आदेश के अनुसार थाना मटेरा के माहिर, थाना रूपईडीहा इरफान, थाना कोतवाली मुर्तिहा के महेश कुमार, थाना रानीपुर के अनीस को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है. इसके अलावा थाना बौण्डी अन्तर्गत ग्राम बौण्डी हरिओम उर्फ अभिषेक और थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत सलारगंज नई बस्ती (Salarganj New Basti) निकट घसियारी मस्जिद के कलाम अली को जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया है कि वे अपने सम्बन्धित थाने में आगामी छः माह तक प्रत्येक माह की 15 तारीख को उपस्थिति दर्ज कराए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details