उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच DM ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - बहराइच समाचार

यूपी के बहराइच में जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

By

Published : Aug 21, 2019, 9:11 AM IST

बहराइच:स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार ने देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था की बदहाली पर सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि चिकित्सीय सेवाओं में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण-
  • चिकित्सा सेवाओं की वास्तविकता जानने के लिए जिलाधिकारी ने रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
  • इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की.
  • जिलाधिकारी शंभू कुमार ने वार्ड में एसी न चलने पर नाराजगी जताते हुए उसे शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
  • उन्होंने बताया कि बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं.
  • जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की की संख्या को देखते हुए डॉक्टरों की संख्या कम है, जिसे शीघ्र बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकताओं में शुमार है. अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि मरीजों का संवेदनशीलता से उपचार किया जाए. उन्हें उपचार के दौरान किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े.
-शंभू कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details