बहराइच:स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी शंभू कुमार ने देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्था की बदहाली पर सीएमएस को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि चिकित्सीय सेवाओं में किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- चिकित्सा सेवाओं की वास्तविकता जानने के लिए जिलाधिकारी ने रात में जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.
- इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की.
- जिलाधिकारी शंभू कुमार ने वार्ड में एसी न चलने पर नाराजगी जताते हुए उसे शीघ्र सही कराने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
- उन्होंने बताया कि बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं.
- जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.