उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2020: त्रुटिविहीन हो निर्वाचक नामावली- डीएम

बहराइच डीएम ने पंचायत चुनाव को लेकर पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस कार्यक्रम को पूरा करें.

etv bharat
डीएम शम्भू कुमार ने की समीक्षा बैठक.

By

Published : Nov 7, 2020, 9:59 AM IST

बहराइच: पंचायत चुनाव को लेकर जिले में डीएम शंभू कुमार ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने सभी एसडीएम और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण समय से और त्रुटिविहीन हो.

दरअसल, पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. इसी कड़ी में बहराइच डीएम शंभू कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की. उन्होंने एसडीएम और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण से सम्बन्धित डेटा की अपने स्तर से समय-समय पर समीक्षा करते रहें. ताकि बिना गलती के निर्वाचक नामावली तैयार हो सके. साथ ही यह भी प्रयास करें कि पुनरीक्षण का काम निर्धारित समय में पूरा हो सके.

उन्होंने सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि बूथ परिवर्तन से सम्बन्धित आख्या जल्द से जल्द उपलब्ध करा दें. ताकि आगे की कार्यवाही समय से पूरी करायी जा सके. साथ ही उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि ब्लॉकों पर उपलब्ध मतपेटियों की सूचना एक सप्ताह में निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. ताकि समय से मतपेटियों की मरम्मत को करायी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details