बहराइच: जनपद में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरुद्ध शुक्रवार को अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की. इससे निपटने के लिए डीएम और एसपी ने स्वयं कमान संभाली. डीएम शंभू कुमार ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
स्थिति नियंत्रण में
जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है. मजिस्ट्रेट और पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अराजकतत्वों के बहकावे में न आएं. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.