बहराइच:जिले में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन खासा सतर्क नजर आ रहा है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर शहर की शांति व्यवस्था के संबंध में चर्चा की. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने, शांति और सद्भाव के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खासकर उन्होंने सोशल मीडिया से अफवाह फैलाने से बचने की नसीहत दी. उन्होने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.
बहराइच: DM-SP ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा, लोगों से की शांति-सौहार्द कायम रखने की अपील - law and order demolished
CAA कानून को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन जारी है. यूपी में भी इस कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं. वहीं किसी तरह की कानून व्यवस्था या माहौल खराब न हो, इसके लिए बहराइच पुलिस लगातार प्रशासननिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रही है.
जिले में धारा 144 लागू
जिले में धारा 144 लागू है. चार व्यक्तियों से अधिक का एक साथ इकट्ठा होना और चलना धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करना गैरकानूनी है. एसपी ने कहा कि यह चेतावनी उन लोगों के लिए है, जिनके द्वारा छिपकर ऐसी योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है.
भ्रांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई
एसपी ने कहा कि संसद में पास हुए कानून को लेकर किसी तरह की भ्रांति फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा किसी तरह के धरना प्रदर्शन, धार्मिक आयोजन बिना इजाजत के यदि किया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.