बहराइच: जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने रोडवेज और नानपारा बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिया कि निर्धारित सीट क्षमता के साथ ही बसों का संचालन किया जाए. किसी भी स्थिति में, स्टैन्डिंग सवारियों के साथ बसों के संचालन की अनुमति नहीं होगी. संचालन के दौरान चालक/परिचालक को माॅस्क, ग्लब्स का प्रयोग करना अनिवार्य होगा. बसों के यात्रियों को भी माॅस्क/फेसकवर पहनना अनिवार्य होगा.
यात्रियों की अनिवार्य रूप से की जाए थर्मल स्कैनिंग
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी बसों का नियमित सैनिटाइजेशन किया जाए. साथ ही बसों में बैठने से पूर्व स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से की जाए. बस स्टेशन के निकट 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रयोग किया जा सके.