बहराइच: जिले में डीएम शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रिसिया, ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच, बुद्धा पब्लिक स्कूल और चौधरी सिया राम इंटर कॉलेज फखरपुर के आश्रय स्थलों और क्वारंटाइन कैंपों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों को लेकर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बहराइच: डीएम-एसपी ने किया क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण - कोविड-19
उत्तर प्रदेश बहराइच जिले में डीएम और एसपी ने विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों और आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों दिशा-निर्देश दिए हैं.
डीएम और एसपी ने विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों में जाकर कामगारों और श्रमिकों की स्क्रीनिंग, ठहरने के लिए की गई व्यवस्था, खाने-पीने आदि का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारियों और उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए मानक के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो.
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद चौहान, अपर जिलाधिकारी जय चंद्र पांडे, नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश, सीएमओ डॉक्टर सुरेश सिंह, एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी, एसडीएम कैसरगंज बाबूराम, एसडीएम सदर रामचंद्र यादव, सीओ सिटी टीएन दुबे, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.