उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में डीएम व एसपी ने किया हाॅटस्पॉट इलाके का निरीक्षण

बहाराइच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है. डीएम और एसपी ने इस दौरान हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया.

bahraich news
हाॅटस्पॉट का निरीक्षण करते डीएम व एसपी

By

Published : Apr 27, 2020, 7:30 AM IST

बहराइचःजिले के तहसील सदर अन्तर्गत विकास खण्ड में ग्राम लखैय्या जदीद व चमारनपुरवा को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. जिलाधिकारी शम्भू कुमार और पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने इन क्षेत्रों का रविवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों से कोविड 19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हाॅटस्पॉट क्षेत्र के सभी रास्तों की बैरिकेडिंग कर आवागमन पर कड़ाई के साथ रोक लगाई जाये. साथ ही यहां रहने वाले लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करे. मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह को निर्देश दिया कि जोन अन्तर्गत निवासित सभी परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए. जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय को निर्देश दिया कि क्षेत्र की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए.

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, कोविड-19 नोडल अधिकारी डाॅ.अतुल श्रीवास्तव, बीडीओ रिसिया रवि शंकर प्रधान, सी.डी.पी.ओ. रिसिया ऐश्वर्या मिश्रा, थानाध्यक्ष पी.पी. पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, एडीएचईआईओ बृजेश सिंह व डी.टी.एम. डाॅ. पियूष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details