बहराइच:जिले के डीएम और एसपी ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया. जिला कारागार में बन्दियों को मुहैय्या कराई जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई और कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया.
डीएम व एसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण - बहराइच ताजा न्यूज
बहराइच जिले के डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. कारागार अधीक्षक को एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं.
जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने जिला कारागार के निरीक्षण के दौरान पाकशाला, विभिन्न बैरक, चिकित्सालय की सफाई देखी. कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्थाओं आदि की कारागार अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान कारागार की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं संतोषजनक रहीं. कारागार अधीक्षक को एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, कारागार अधीक्षक ए.एन.त्रिपाठी, जेलर बी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार और जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे.