उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण - डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

यूपी के बहराइच में डीएम और एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कारागार में किए गए उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
डीएम और एसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 5, 2020, 12:24 PM IST

बहराइच: जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया. उन्होंने निरूद्ध बन्दियों को कोरोना के संक्रमण से बचाए जाने की व्यवस्थाओं का विस्तृत जायजा लिया.

सजगता और सतर्कता बनाने के निर्देश
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न बैरक, पाकशाला, कारागार चिकित्सालय का निरीक्षण किया. साथ ही साथ कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए कारागार में किए गए उपायों के बारे में जानकारी प्राप्त की. जेल प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना के संक्रमण को लेकर पूरी सजगता और सतर्कता बनाए रखें.

निरुद्ध बन्दियों को बांटी गई सामग्री
डीएम और एसपी की उपस्थिति में सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह की ओर से सांसद के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने निरुद्ध बन्दियों के लिए काफी मात्रा में सब्जी, बिस्किट, साबुन इत्यादि सामग्री कारागार प्रशासन को भेंट की. इस अवसर पर जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी, जेलर वी.के. शुक्ला, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, डाॅ. मृत्युंजय पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details