उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम व एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण - एसपी ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण

यूपी के बहराइच में जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

bahraich today news
जिलाधिकारी ने किया दौरा

By

Published : Jul 25, 2020, 11:04 PM IST

बहराइच:तहसील सदर के थाना रिसिया व नगर पंचायत रिसिया अन्तर्गत चिन्हित किए गए कंटेनमेंट जोन इन्दिरानगर व आजादनगर का जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने निरीक्षण किया. इस दौरान मौजूद अधिकारियों से कोविड-19 के फैलाव को रोकने, बचाव व नियंत्रण के दृष्टिगत कंटेनमेंट जोन की बैरिकेटिंग, शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप अन्य सुरक्षात्मक प्रोटोकाल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने के का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले मकानों को सैनिटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है तथा सम्पूर्ण क्षेत्र को चिन्हित कर सील कराते हुए बैरीकेटिंग कराई गई है. सभी पॉइंट पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है.

कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने नगर पंचायत रिसिया के अध्यक्ष महमूद अहमद व अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन, फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जाय. विशेषकर सभी कंटेनमेंट जोन में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य को शीर्ष प्राथमिकता प्रदान की जाय.

क्षेत्रवासियों को न हो असुविधा
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, चिकित्सीय टीम एवं सैनिटाइजेशन टीम के अतिरिक्त अन्य किसी को आने-जाने के प्रतिबन्ध का पूर्णतया पालन किया जाय. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जोन क्षेत्र में जनसामान्य को मूलभूत सुविधाओं एवं आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु पर्याप्त टीमें लगाई जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए.

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, उप जिलाधिकारी सदर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details