बहराइच: जिले के दो क्षेत्रों में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद डीएम शम्भु कुमार और एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने कंटेनमेंट जोन नई बस्ती चांदमारी और तहसील महसी का निरीक्षण किया. इस दौरान मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
बहराइच: डीएम और एसपी ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण - कंटेनमेंट जोन
बहराइच में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. डीएम और एसपी ने दोनों कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया.
नई बस्ती चांदमारी के निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने नगर मजिस्ट्रेट और अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि पूरे कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजेशन कराने के साथ-साथ जोन के प्रत्येक सदस्य का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए. स्वास्थ्य परीक्षण में किसी भी व्यक्ति में लक्षण पाये जाने पर तत्काल सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाए. डीएम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आवागमन पर लगाए गए प्रतिबन्धों को पूरी कड़ाई के साथ लागू किया जाए.
डीएम और एसपी ने तहसील महसी के ग्राम केलागांव का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम महसी को निर्देश दिया कि ग्रामवासियों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति और बैंकों से पैसे निकालने में किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं. इससे पहले डीएम और एसपी ने केडिया हॉस्पिटल और सायरा हॉस्पिटल का भी निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिया कि दोनों अस्पतालों में सैनिटाइजेशन कराया जाए और उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई जाए.