उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: पुलिस लाइन में डीएम-एसपी ने धर्मगुरुओं के साथ की बैठक - धर्मगुरूओं व प्रबुद्धजनों के साथ आयोजित बैठक

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार को डीएम और एसपी के नेतृत्व में सभी धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में सभी से लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की गई.

meeting with religious leaders.
डीएम व एसपी ने धर्मगुरूओं के साथ की बैठक.

By

Published : Apr 16, 2020, 9:31 AM IST

बहराइचः बुधवार को जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन के सभागार में धर्मगुरुओं व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आयोजित की. इस दौरान मौजूद लोगों से लॉकडाउन का पालन कराने की अपील की गई. साथ ही कहा गया कि यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें.

लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को करें प्रेरित
पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम शम्भु कुमार ने कहा कि, क्षेत्र के नागरिकों की ओर से इससे पूर्व भी जिला प्रशासन को सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है. प्रशासन को आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि इस वैश्विक महामारी का सामना करने में जनपदवासी जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं बैठक में मौजूद लोगों से अपेक्षा की गई कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करें. साथ ही समाज के सक्षम लोगों को गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे लाने का प्रयास करें.

शेल्टर होम के माध्यम से लोगों को रहने व खाने की सुविधा
जिलाधिकारी ने कहा कि, लॉकडाउन की अवधि में सरकार द्वारा शेल्टर होम के माध्यम से लोगों को रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जा रही है. सरकार गरीब व बेसहारा लोगों की आर्थिक मदद के साथ-साथ निःशुल्क खाद्यान्न व रसोई गैस का प्रबन्ध कर रही है. बैठक में मौजूद लोगों से यह भी अपेक्षा की गई कि आमजन को सन्देश दें कि जनधन योजना की धनराशि निकालने के लिए बैंक जाने पर भी सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें और व्यवस्था में लगे हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details