उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: नकल विहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, होगा सीधा प्रसारण - bahraich latest news in hindi

यूपी के बहराइच में जिला प्रशासन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है. इस बार नकल रोकने के लिए 87 परीक्षा केंद्रों को 6 जोनों में बांटकर सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

etv bharat
नकल विहीन परीक्षा कराने की तैयारियां पूरी

By

Published : Feb 11, 2020, 7:04 AM IST

बहराइच: जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 87 परीक्षा केंद्रों पर 54,696 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. साथ ही जिले में 3 परीक्षा केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी द्वारा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. वहीं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिलाधिकारी शंभू कुमार ने बताया कि पिछले साल की भांति इस वर्ष भी शासन की मंशा के अनुसार नकल विहीन परीक्षा कराई जाएगी.

नकल विहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट.

जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिलाधिकारी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिले में पिछले साल की भांति इस साल भी शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन संकल्पबद्ध है. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वायस रिकॉर्डर, राउटर लगाए जा चुके हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर लाइव परीक्षण कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है. साथ ही बताया कि जिले में 87 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी-बच्चे सहित नहर में गिरा बाइक सवार, एक की मौत


डीएम शंभू कुमार ने बताया कि जनपद के सभी 87 परीक्षा केंद्रों को 6 जोनों में बांटकर सभी जोन में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. डीएम ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए 6 सचल दल का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details