बहराइचः नवोदय विद्यालय के बालिका छात्रावास के बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास. यह छात्रावास 23.50 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा. यह धनराशि मनरेगा एवं 14वें वित्त आयोग के अन्तर्गत जारी किया गया है.
बहराइचः नवोदय विद्यालय के छात्रावास की बाउंड्रीवाल का डीएम ने किया शिलान्यास - जिलाधिकारी बहराइच
यूपी के बहराइच में जवाहर नवोदय विद्यालय के बालिका छात्रावास की बाउंड्रीवाल का मंत्रोच्चर के साथ डीएम ने शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सुरक्षा मुहैया होगी.
बाउन्ड्रीवाल का शिलान्यास करते जिलाधिकारी.
कीर्तनपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय के आधारशिला के साथ आर.ओ और दो सोलर हाईमास्ट लैंप पोस्ट का भी डीएम ने उद्घाटन किया. जिला अधिकारी शम्भू कुमार ने बताया कि इस कार्य से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को सुरक्षा मुहैया होगी. इस दौरान डीएम के साथ जिले कई अधिकारी और शिक्षकगण मौजूद रहे.