बहराइच: जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य उपायों को लागू किया गया है. लॉकडाउन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ भारत-नेपाल सीमा स्थित अन्तर्राष्ट्रीय चेक-पोस्ट रूपईडीहा का निरीक्षण किया.
बहराइच : डीएम और एसपी ने रूपईडीहा चेक पोस्ट का किया निरीक्षण - बहराइच जिला मजिस्ट्रेट
यूपी के बहराइच में डीएम और एसपी ने भारत-नेपाल सीमा स्थित अन्तर्राष्ट्रीय चेक-पोस्ट रूपईडीहा का निरीक्षण किया. इस दौरान लॉकडाउन को लेकर नेपाल के समकक्ष अधिकारियों से बातचीत की गई.
लॉकडाउन का जायज़ा लेने भारत-नेपाल सीमा पर पहुंचे डीएम
इस दौरान डीएम और एसपी ने स्वास्थ्य, एसएसबी. और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा थाना रूपईडिहा के आगन्तुक कक्ष में नेपाल के समकक्ष अधिकारियों से विचार-विमर्श किया. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक-दूसरे का परस्पर सहयोग प्राप्त करते हुए जनस्वास्थ्य के लिए लॉकडाउन पर कड़ाई से अमल कराया जायेगा.