बहराइच: कोरोना संक्रमण के दौरान बचाव एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से जिलाधिकारी शंभू कुमार ने उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लॉक डाउन की अवधि में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्णय लिए गये. जिलाधिकारी ने बताया कि नगर क्षेत्र के समस्त मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स एवं मार्केट बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि एक स्थान पर एक ही दुकान और आवासीय परिसर के अंदर की सभी दुकाने खुलेंगीं.
बहराइच में डीएम ने उद्योग व्यापार मंडल के साथ की बैठक - strict enforcement of lock down
बहराइच में कोरोना संक्रमण के दौरान बचाव एवं सुरक्षात्मक दृष्टि से जिलाधिकारी शंभू कुमार ने उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लॉक डाउन की अवधि में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के संबंध में निर्णय लिए गये.
बहराइच में डीएम ने उद्योग व्यापार मंडल के साथ की बैठक
बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी दुकानों पर भीड़ जमा ना हो. सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाएगा. दुकान के कर्मचारी और मालिक फेस मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे. दुकाने सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही खुलेंगी.