उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: डीएम अग्निकांड पीड़ितों से मिले, वितरित की सामग्री - जिलाधिकारी शंभू कुमार

बहराइच में भीषण अग्निकांड के बाद डीएम ने पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान पीड़ितों में कंबल और त्रिपाल का वितरतण किया गया. डीएम ने अग्निकांड पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

district magistrate distributed blanketsdistrict magistrate distributed blankets
पीड़ितों में कंबल वितरित करते डीएम

By

Published : Nov 5, 2020, 2:05 PM IST

बहराइच:जिले के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के टपरा गांव में हुए भीषण अग्निकांड के बाद जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा पीड़ितों से मिलने उनके गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अग्नि पीड़ितों में दो-दो कंबल और त्रिपाल वितरित की. बुधवार दोपहर ग्राम नवबना के मजरा टपरा में हुए अग्निकांड में 25 आवासीय टाटा और 27 गैर आवासीय मकानों में आग लग गई थी और सारा सामान जल गया था.

अग्निकांड पीड़ितों को हर संभव मदद काआश्वासन
अग्निकांड प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी शंभू कुमार ने तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित व्यक्तियों को खाने-पीने की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों में से ऐसे लोग, जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में हैं, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर आवास की धनराशि उपलब्ध कराई जाए. गांव के भ्रमण के दौरान डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीएम मोतीपुर ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक कमलेश कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details