उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, परदेश से आने वालों पर कड़ी नजर

महाराष्ट्र और केरल समेत अन्य राज्यों में दोबारा से कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे मे बहराइच जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर एंटीजन किट से यात्रियों की जांच की जा रही है.

कोरोना को लेकर अलर्ट
कोरोना को लेकर अलर्ट

By

Published : Mar 14, 2021, 11:26 AM IST

बहराइच: महाराष्ट्र, दिल्ली व पंजाब में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए जनपद बहराइच में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. गैर प्रांतों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. रेलवे स्टेशन व बस स्टाॅप पर चिकित्सकीय टीम मुस्तैद कर दी गई है. यहां एंटीजन किट से जांच किया जाएगा. कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर तत्काल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. इसके बाद ही शहर में प्रवेश की अनुमति होगी.

कोरोना को लेकर प्रशासन सजग
कोरोना वायरस प्रकोप के चलते दिल्ली, महाराष्ट्र व पुणे में रह रहे लोग अपने घर वापस आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. बहराइच जिला प्रशासन ने संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर जांच को लेकर कवायद शुरू कर दी है. रैपिड रिस्पांस टीम सक्रिय कर दी गई है. रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. कोरोना संदिग्ध मिलने पर यात्रियों को जिला अस्पताल में रखा जाएगा. सैंपल की जांच होने के बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति होगी. वॉर्ड में सुविधाओं को बेहतर करने की कवायद शुरू हो गई है. सीएसची पर भी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है, ताकि आपात स्थिति से निपटा जा सके.

पांच दिनों में नहीं मिले प्रवासी संक्रमित
नोडल अधिकारी डॉ. वीपी वर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिनों में विभिन्न प्रांतों से आ रहे यात्रियों की जांच की जा रही है. इन दिनों में कोई भी कोरोना पाॅजिटिव नहीं पाया गया है. रैपिड रिस्पांस टीम भी लगातार गांवों में भ्रमण कर जायजा ले रही है.

कोविड पॉजिटिव के लिए 32 बेड आरक्षित
सीएमएस डॉ. डीके सिंह ने बताया कि कोेविड संक्रमण को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं पहले से कर चौकस रखी गई हैं. मरीजों के लिए 32 बेड का वॉर्ड आरक्षित कर लिया गया है. तीन चरणों में चिकित्सकीय टीम की ड्यूटी भी लगा दी गई है.

शिविर लगाकर स्कूल में कोविड-19 की जांच
गाटघाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डीबी सिंह ने अनमोल स्कूल में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं की कोविड-19 की जांच की. प्रधानाध्यापक बरकत अहमद सहित लगभग 50 छात्र-छात्राओं की जांच की गई. इस माैके अनिल वर्मा, सहजराम, सोनल अवस्थी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details