उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच: 2000 दिव्यांगों को बांटे उपकरण, खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिव्यांगजन सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर महाराज सिंह इंटर कॉलेज में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 5 सौ दिव्यांगजनों को 2 हजार से अधिक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.

ETV Bharat
दिव्यांगों को बांटा गया उपकरण.

By

Published : Dec 4, 2019, 4:55 PM IST

बहराइच: भारत सरकार के सामाजिक न्याय, अधिकारिता विभाग और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए गए. यह कार्यक्रम महाराज सिंह इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे. उक्त अवसर पर जिलाधिकारी शंभू कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने दिव्यांगजनों को कृतिम सहायक उपकरण उपलब्ध कराए. सहायक कृतिम उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे. दिव्यांगजनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.

दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण.
इसे भी पढ़ें-बहराइच में 'मिशन इंद्रधनुष' को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह
जिले में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह किया गया. राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत पूर्व में चिह्नित 505 दिव्यांग एवं वृद्धजनों को लगभग 74.48 लाख की लागत के 1907 सहायक उपकरणों और 150 ट्राई साइकिल, 231 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 112 बैसाखी, दो दृष्टिबाधित छड़ी, 142 साधारण छड़ी, 180 ट्रेटपोड छडी, 216 चश्मा, 694 बीटीई कान की मशीन और 180 व्यक्तियों को कृत्रिम दांत का वितरण किया गया.

2 हजार से अधिक सहायक उपकरण उपलब्ध
जिलाधिकारी शंभू कुमार कहते है कि जिले के करीब 5 सौ दिव्यांगजनों को 2 हजार से अधिक सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांगजनों को बधाई. सबको मिलकर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करना चाहिए. यह कार्यक्रम उस दिशा में बढ़ाया गया ठोस कदम है. भविष्य में दिव्यांगजनों के चिह्नांकन के लिए शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details