उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भव्य राम मंदिर निर्माण से जुड़ेंगे देश के 55 करोड़ परिवार - बहराइच जिले में आरएसएस की बैठक

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आरएसएस की बैठक हुई. इस बैठक में अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण में देश के 55 करोड़ परिवारों को जोड़ने की बात कही गई है.

rss meeting in bahraich
भव्य राम मंदिर के निर्माण में जुड़ेंगे देश के 55 करोड़ परिवार.

By

Published : Jan 4, 2021, 3:23 PM IST

बहराइच :रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक बापू ग्राम्यांचल बालिका काॅलेज महसी में हुई. इसमें अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने की रूपरेखा तय की गई. इसमें आरएसएस, भाजपा, बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी, गायत्री परिवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व कई हिंदू संगठनों ने हिस्सा लिया.

आरएसएस के जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण में देश के 55 करोड़ परिवारों को जोड़ने की बात कही और मंदिर की ताउम्र तन-मन-धन से सेवा करने के लिए समस्त हिन्दुओं और हिन्दू संगठनों से आग्रह भी किया.

नूतन माहेश्वरी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में करोड़ों हिंदुओं की आस्था है और तमाम अपने हिन्दू भाइयों ने मंदिर के निर्माण में अपने जान की आहूति दी है. हम सबको उस बलिदान को हमेशा याद रखना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details