उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिविर में दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण - बहराइच में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बहराइच जिले में आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. जिसमें प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन एवं बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया गया.

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर.
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर.

By

Published : Jan 29, 2021, 7:00 AM IST

बहराइच: जिले में गुरुवार को तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम आसरे वर्मा एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डाॅ. चन्द्र कुमार वर्मा ने द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. प्रशिक्षण का समापन 30 जनवरी को होगा.

इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने प्रतिभागियों को आपदा के प्रकार बाढ़, भूकम्प, सूखा, शीत लहर, लू एवं आपदा के पूर्व की जाने वाले राहत कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने आपदा के बारे में बताया गया. राष्ट्रीय प्रशिक्षक राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डाॅ. मजहर रशीदी ने प्रतिभागियों को राज्य में बाढ़ सम्बन्धी संवेदनशील क्षेत्र, बाढ़ से पूर्व, दौरान एवं पश्चात आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित माप दण्ड, बाढ़ मे पूर्वानुमान में नई तकनीकि का उपयोग एवं सूखा आदि के विषय पर प्रशिक्षण दिया.

वहीं अग्निशमन अधिकारी शिव कुमार मिश्र ने अग्नि आपदा प्रबन्धन के बारे मे प्रतिभागियों को जानकारी दी और बचाव के उपाए बताए. भारतीय ग्रामोत्थान सेवा विकास संस्थान के अध्यक्ष संजय अवस्थी द्वारा भूकम्प के विषय पर विस्तृत चर्चा एवं विभिन्न सहभागियों की भूमिका के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण सत्र का संचालन कर रहे संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक नरेश चन्द द्वारा प्रतिभागियों को आपदा से सम्बन्धित फिल्म दिखाकर प्रशिक्षित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details