उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीआईओएस ने जूस पिलाकर खत्म कराया शिक्षकों का अनशन - District School Inspector Rajendra Kumar Pandey

बहराइच में पेंशन व वित्त विहीन शिक्षकों के मानदेय को लेकर भूखहड़ताल पर बैठे माध्यमिक शिक्षक संघ के टीचर्स को जूस पिलाकर डीआईओएस ने उनका अनशन खत्म कराया. साथ ही उन्होंने मौके पर ही शिक्षकों की कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया.

डीआईओएस को ज्ञापन सौंपते शिक्षक
डीआईओएस को ज्ञापन सौंपते शिक्षक

By

Published : Jan 17, 2021, 2:20 PM IST

बहराइच: जिला विद्यालय निरीक्षक ने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय परिसर में भूख-हड़ताल पर बैठे माध्यमिक शिक्षकों को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया. साथ ही शिक्षकों की कई समस्याओं का मौके पर ही उन्होंने निस्तारित कराया. शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया.

सामूहिक अवकाश लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को जिला संगठन ने सामूहिक अवकाश लेकर डीआईओएस कार्यालय परिसर में अनशन किया. संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ. दीनबंधु शुक्ल ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के आधार पर समान वेतन, व्यवसायिक शिक्षकों के समायोजन, नि:शुल्क चिकित्सा प्रतिपूर्ति, महिला शिक्षिकाओं को समय से अनुमन्य अवकाश, स्थगित किए गए महंगाई भत्ते की किस्त व समय वेतन भुगतान समेत कई मांगे लंबित हैं. जिसे लेकर शिक्षक शनिवार को अनशन पर बैग गए.

दोपहर चार बजे जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से वार्ता की अधीनस्थ कर्मचारियों को बुलाकर वेतन भुगतान, चिकित्सा प्रतिपूर्ति समेत कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया. उन्होंने शिक्षकों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया. इस मौके पर शिक्षक संघ के पदाधिकारी डॉ. जसवंत सिंह, रामरघुवंश मणि शुक्ल, अरुण प्रकाश चौधरी, मनोज कुमार पांडेय, फिरोज सिद्दीकी, विजय उपाध्याय, नीलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. अरविंद त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शिक्षकों के हितों के प्रति संवेदनहीन है.


अनशनकारियों में सत्येंद्र प्रताप पाठक, गिरवर प्रसाद त्रिपाठी, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन सिंह, तेजनारायण, ज्ञानचंद कनौजिया, संतोष चंद्र शुक्ल, अरविंद कुमार वर्मा, आनंद मोहन प्रधान, खालिद इकराम, डॉ. जाहिद नईम खान, वजीहुद्दीन अंसारी, शरीफ अहमद, हरिओम अवस्थी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details