बहराइच:कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा महामारी घोषित किये जाने के बाद पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने के लिए जिलाधिकारी राहत कोष में अंशदान करने की जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपील की. जिस पर अब जनपद की संस्थाएं, जनप्रतिनिधि एवं सक्षम लोग आगे आ रहे हैं.
बहराइच: लॉकडाउन के दौरान दिगम्बर जैन समाज ने प्रशासन को सौंपे खाने के पैकेट - कोरोना वायरस ताजा खबर
यूपी के बहराइच में लॉकडाउन के दौरान दिगम्बर जैन समाज ने खाद्यान्न सामग्री के 65 पैकेट कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश को भेंट किए. इस खाद्यान्न किट में आटा पांच किलो, चावल दो किलो, वनस्पति घी, दाल व नमक आधा-आधा किलो है.
![बहराइच: लॉकडाउन के दौरान दिगम्बर जैन समाज ने प्रशासन को सौंपे खाने के पैकेट श्री दिगम्बर जैन समाज ने भेंट किए खाद्यान्न पैकेट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6667800-673-6667800-1586064813535.jpg)
श्री दिगम्बर जैन समाज ने भेंट किए खाद्यान्न पैकेट.
इसी कड़ी में श्री 1008 भगवान महावीर जन्म जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष्य में लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमन्द लोगों के लिए श्री दिगम्बर जैन समाज बहराइच द्वारा खाद्यान्न सामग्री के 65 किट कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश को भेंट किए गए. इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज बहराइच के अध्यक्ष अजय कुमार जैन व अन्य पदाधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें-बहराइच: कैसरगंज सांसद ने मरीजों की ली सुध, बंटवाए फल