बहराइच:शनिवार को डीआईजी देवीपाटन मंडल राकेश सिंह द्वारा जिला पुलिस लाइन कृषि सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
पुलिस लाइन कृषि सभागार में बैठक के दौरान डीआईजी ने अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रों में होने वाले जमीन विवाद की सूची तैयार कर उसकी निगरानी करने के निर्देश. साथ ही थाना क्षेत्रों में अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग तेज करने के साथ-साथ बैंक, पेट्रोल पंप, एडीएम स्थानों पर कड़ी सतर्कता रखने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें.