उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोनावायरस: आयुक्त DIG ने किया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण, DM ने कही चौकसी बरतने की बात - coronavirus in india

यूपी में बहराइच डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के कार्यालय सभागार में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे (राउण्ड-द्-क्लाक) संचालित रहेगा.

आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान आयुक्त और डीआईजी.
आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान आयुक्त और डीआईजी.

By

Published : Mar 27, 2020, 5:07 PM IST

बहराइच: कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य उपायों को लागू करने के उद्देश्य से लॉकडाउन लागू किया गया है. इसका जायजा लेने के उद्देश्य से आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार ने डीआईजी राकेश कुमार सिंह के साथ जनपद का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली.

स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लिया जायजा

आइसोलेशन वार्ड के निरीक्षण के दौरान आयुक्त और डीआईजी ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया. इसके बाद आयुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में स्थापित इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया. वहीं पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

भारत-नेपाल सीमा पर बरती जा रही चौकसी-डीएम

बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय बहराइच में कोरोना आईसोलेशन वार्ड के साथ-साथ चांदपुरा पुराना अस्पताल स्थित ट्रामा सेन्टर में क्वेरेन्टाइन फेसिलेटेड एरिया भी डेवलप किया गया है. डीएम ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत-नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य, एस.एस.बी. सहित स्थानीय पुलिस की तरफ से पूर्ण रूप से चैकसी बरती जा रही है. साथ ही शासन के निर्देशों का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. इसके अलावा विदेशों और अन्य राज्यों से आने वाले नागरिकों का ग्राम स्तर पर गठित टीमों के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है.

24 घण्टे संचालित रहेंगे इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम

डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में कोविड-19 (कोरोना) की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच के कार्यालय सभागार में इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे (राउण्ड-द्-क्लाक) संचालित रहेगा. यहां पर तीन-तीन शिफ्टों में प्रत्येक शिफ्ट में 10-10 अधिकारियों के साथ अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है. यहां पर तैनात अधिकारी जन सामान्य की समस्याओं एवं आवश्यक सामग्री दूध, सब्जी, खाद्य सामग्री आदि सुविधाओं का सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समुचित समाधान करायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details