बहराइच:डीआईजी फायर जुगल किशोर एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फायर स्टेशन का जायजा लिया और अव्यवस्थाओं को देखकर कड़ी नाराजगी जताई है. साथ ही अग्निशमन गाड़ियों का डेमो करवाकर अपने सामने सभी की नब्ज भी टटोली. वहीं, डीआईजी के अचानक निरीक्षण के चलते विभाग में हड़कंप मच गया.
डीआईजी फायर जुगल किशोर ने कहा कि यह आकस्मिक निरीक्षण है, क्योंकि यह पुरानी बिल्डिंग में फायर स्टेशन चल रहा है. जो कि जर्जर है. यहां जो अपेक्षित स्तर की साफ सफाई होनी चाहिए थी. वह नहीं दिखाई दे रही है. इनका कॉल पर टर्नआउट भी चेक किया. बेल बजा कर चुकी है. लोग यूनिफॉर्म में भी नहीं थे. जबकि इस निरीक्षण को डीआईजी ने 75 से 80 नंबर देंगे.
डीआईजी ने कहा किउत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के मुताबिक अग्निसमग्र उपकरण एक अभियान चलाया जा रहा है. जंजाल जन जागरूकता का हमारा लक्ष्य है. हर तहसील में एक फायर स्टेशन की स्थापना हो. वह चीजें चल रही है. उन्होंने कहा कि जीवन बहुमूल्य हैं. हमने इन लोगों को 13 पॉइंट पर निर्देश दिए हैं, जो यह सब डिस्प्ले होगा. पब्लिक में जागरूक करेंगे. बचाव के तौर पर अगर हम आपको बता दें सारी चीजें यूट्यूब पर मौजूद हैं. लेकिन अगर घर के गैस सिलेंडर में आग लग जाए तो शायद ही किसी को जानकारी होगी. अग्निशमन के लिए जो हेल्पलाइन नंबर है. 112 वह कई सेवाए दे रहा है. मेडिकल की सेवा, क्राइम, ट्रैफिक, लाइन ऑर्डर से वह बिजी बहुत रहता है. इसलिए 101 नंबर को भी लोग यूज कर सकते है.
मिडिया द्वारा पूछा गया की शहर के बींचो बीच बना फायर स्टेशन से घटनास्थल तक पहुंचने में बहुत समय लग जाता है. तब तक स्थिति बिगड़ जाती है. इस पर डीआईजी ने कहा कि बहराइच जनपद बड़ा शहर है. यहां की आबादी को देखते हुए इस तरह का अगर कोई प्रस्ताव एसपी द्वारा भेजा जाएगा तो जरूर यहां निर्माण किया जाएगा.