उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवेचनाओं को लंबित रखने वालों पर करें सख्त कार्रवाई : डीआईजी

बहराइच में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने को लेकर गुरूवार को डीआईजी देवीपाटन मंड़ल ने मंडल के पुलिस अधीक्षकों संग बैठक की. बैठक के दौरान उन्होने सभी को आवश्यक निर्देश भी दिए.

बहराइच में डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की
बहराइच में डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की

By

Published : Dec 18, 2020, 3:12 AM IST

बहराइच: गुरूवार को डीआईजी देवीपाटन मंडल ने पुलिस अधीक्षकों संग बैठक की. डीआईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि "जिले की लंबित विवेचनाओं तत्काल निस्तारित करने और अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले विवेचकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों पर शिकंजा कसने के साथ तस्करी पर विराम लगाने का हर संभव प्रयास किया जाए. ठंड में चोरियों की आशंकाओं के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के गली-मुहल्लों में पुलिसकर्मियों के भ्रमणशील रहकर रात्रि गस्त करने और पिकेट गस्त लगाने के निर्देश दिए.

डीआईजी ने बैंको, बाजारों एवं अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश देते हुए इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग किए जाने के निर्देश दिए. थानों पर आने वाली पीड़ित महिलाओं की शिकायतों के मामलों को तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने और महिला अपराधों में वांछित आरोपितों के तत्काल गिरफ्तारी कराए जाने के निर्देश दिए. बैठक में एसपी विपिन कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मोजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details