बहराइचः उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को बहराइच पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले कैसरगंज सीएचसी का निरीक्षण किया. इसके बाद परसेंडी गोशाला पहुंचकर खुद ही मशीन चलाकर चारा काटा और गुड़ व चना के साथ गोवंश को खिलाया. इसके बाद वे बहराइच डाक बंगले पर पहुंचे, जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की जमकर तारीफ की और सपा को डिरेल्ड हो चुकी पार्टी बताया. इतना ही नहीं उन्होंने गुंडे, बदमाश, चोरों और लफंगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दावा किया.
बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परसेंडी गोशाला परिसर में लगे नेपियर घास का भी मुआयना किया. वहां की अच्छी व्यवस्था देखने के बाद ग्राम प्रधान को सम्मानित किया. जरवल के तपेसिपाह में नवनिर्मित पानी की टंकी का निरीक्षण कर अधिकारियों से जानकारी ली और टंकी का पानी भी पिया. उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से पीने वाले पानी की पाइप लाइन की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान जल निगम के अधिकारियों से कार्य प्रगति के बारे में पूछा. उन्होंने निरीक्षण के दौरान आक्सीजन प्लांट देखा, जो चालू हालत में मिला. मैटरनिटी विंग में मौजूद कुसुम से दवा व यहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
इसके बाद फार्मासिस्ट सूर्यविक्रम सिंह व अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. लैब टेक्नीशियन सुनील श्रीवास्तव से ब्लड की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ डॉ. सतीश कुमार सिंह को चिकित्सालय की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.